मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. मेवाड़ से युद्ध तथा चित्तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है?

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) शाहजहां

2. मुगलों एवं मेवाड़ के राणा के मध्य चित्तौड़ की संधि किस शासक के शासनकाल में हस्ताक्षरित हुई थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

3. अहमदनगर के निजामशाही वंश का अंत कैसे हुआ?

(A) अहमदनगर को मुगल साम्राज्य में मिलाकर हुसैन शाह को आजीवन कारावास दिया गया
(B) मुगल सेना ने दौलताबाद किला ध्वस्त कर दिया और अहमदनगर के निजाम-उल-मुल्क की हत्या कर दी
(C) फतेह खान ने निजाम-उल-मुल्क कीराजगद्दी छीन ली
(D) 1631 ई. में मुगलों के साथ युद्ध में मलिक अम्बर पराजित हुआ और सम्पूर्ण राज परिवार मुगल सेना द्वारा मार दिया गया

4. किस शासक ने विदेशों में आधुनिक रीति पर दूतावासों की स्थापना की थी?

(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) शाह आलम II
(D) टीपू सुल्तान

5. जैन धर्म के त्रिरत्न कौन से हैं?

(A) सम्यक् ज्ञान
(B) सम्यक् चरित्र
(C) सम्यक् दर्शन
(D) उपयुक्त सभी

6. आलवार का अर्थ क्या है? Aalwar Ka Arth Hindi Me

(A) पानी में डुबा हुआ
(B) भगवान में डुबा हुआ
(C) आग में खड़ा हुआ
(D) दिव्य प्रबंध

7. अलवार संत किसके उपासक थे?

(A) राम
(B) कृष्ण
(C) शिव
(D) विष्णु

8. हितोपदेश के लेखक कौन है?

(A) नारायण पंडित
(B) विष्णु शर्मा
(C) नागार्जुन
(D) इनमें से कोई नहीं

9. नारायण पंडित के हितोपदेश को किसका पाठांतर माना जाता है?

(A) पंचतंत्र
(B) लीलावती
(C) बृहतसंहिता
(D) पंचसिद्धातिका

10. दारा शिकोह के चिकित्सक कौन थे?

(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) चम्पा
(D) A और B

11. मगध की राजधानी कहां थी?

(A) राजगृह
(B) पाटलिपुत्र
(C) चम्पा
(D) A और B

12. किस चार्टर अधिनियम के द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी के चीन के साथ व्यापार का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया?

(A) चार्टर एक्ट, 1813
(B) चार्टर एक्ट, 1833
(C) चार्टर एक्ट, 1838
(D) चार्टर एक्ट, 1860

13. ईस्ट इंडिया कंपनी ने चीनी व्यापार का एकाधिकार कब खो दिया?

(A) 1813 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1838 ई.
(D) 1860 ई.

14. ब्रिटिश भारतीय चिकित्सा सेवा (IMS) कब शुरू हुई थी?

(A) 1792 ई. में
(B) 1729 ई. में
(C) 1764 ई. में
(D) 1799 ई. में

15. रैयतवाड़ी बंदोबस्त कब लागू हुआ?

(A) 1792 ई. में
(B) 1729 ई. में
(C) 1795 ई. में
(D) 1799 ई. में