मध्यकालीन भारत

मध्यकालीन भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित हो कि भारतीय मध्यकालीन इतिहास का समय 8वीं सदी से लेकर 12वीं सदी तक माना जाता है। इस काल में पाल, प्रतिहार और राष्ट्रकूट से लेकर शक्तिशाली दिल्ली सल्तनत और मुग़ल साम्राज्य संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। जिससे संबंधी सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. सूरजमल-नागरमल ग्रुप ने कौन-सी ब्रिटिश फर्म ली थी?

(A) मैक्लियोड
(B) ऑक्टेवियस स्टील
(C) डेवनपोर्ट
(D) एनड्रयू यूल

2. फ्रांसिस बर्नियर किस शासक के काल में आया था?

(A) शाहजहां
(B) जहांगीर
(C) औरंगजेब
(D) बहादुरशाह

3. फ्रांस्वा बर्नियर किसके चिकित्सक थे?

(A) राजकुमार मुराद
(B) राजकुमारी जहांआरा
(C) सम्राट शाहजहां
(D) राजकुमार दारा शिकोह

4. अमर नायक प्रणाली क्या थी?

(A) एक प्रमुख राजनीतिक नवाचार
(B) शहीद सैनिक सम्मान
(C) किले बंदी योजना
(D) सैन्य सुरक्षा

5. वसई की संधि कब हुई थी?

(A) 31 दिसंबर, 1802
(B) 1 जनवरी, 1805
(C) 1 दिसंबर, 1820
(D) 31 जनवरी, 1802

6. वसई की संधि पर किस मराठा राजनेता ने हस्ताक्षर किए?

(A) बाजीराव द्वितीय
(B) विठुजी होल्कर
(C) दौलत राव सिंधिया
(D) माधव राव नारायण

7. दास प्रथा को किसने समाप्त किया?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(B) लॉर्ड एलेनबरो ने
(C) लॉर्ड विलियम बेटिंक ने
(D) सर जॉन शोर ने

8. 1911 में अनिवार्य और मुफ्त प्राथमिक शिक्षा विधेयक किसने प्रस्तुत किया?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सर हारकोर्ट बटलर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

9. 1922 में भील सेवा मंडल की स्थापना किसने की थी?

(A) दयाराम गिडुमल
(B) गुरुसदय दत्त
(C) धोंडो केशव कर्वे
(D) अमृतलाल विट्ठलदास ठक्कर

10. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद की स्थापना कब हुई?

(A) 1917 में
(B) 1927 में
(C) 1937 में
(D) 1925 में

11. अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का प्रथम अधिवेशन कहां हुआ?

(A) उदयपुर
(B) दिल्ली
(C) अजमेर
(D) बंबई

12. योग दर्शन के प्रतिपादक कौन है?

(A) दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(C) महर्षि पतंजलि
(D) स्वामी विवेकानंद

13. चंदेरी का युद्ध किन के मध्य हुआ था?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Parishad Exam 2020

(A) सांगा और इब्राहीम लोदी
(B) बाबर और मेदिनी राय
(C) इब्राहीम लोदी और मेदिनी राय
(D) बाबर और महमूद लोदी

14. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) सफदरजंग
(B) सआदत खां
(C) शुजाउद्दौला
(D) आसफुद्दौला

15. प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध कब हुआ था?

(A) 1765-66 ई.
(B) 1767-69 ई.
(C) 1779-80 ई.
(D) 1776-96 ई.