आधुनिक भारत

आधुनिक भारत का इतिहास के नोट्स में मध्यकालीन भारत प्रश्नोत्तरी के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर का संग्रह यहां दिया जा रहा है। विदित होआधुनिक भारत के अंदर 1857 की क्रांति, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, गाँधी युग, असहयोग आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, गोल मेज सम्मेलन, नमक सत्याग्रह संबंधी प्रश्न उत्तर आते है। आधुनिक भारत सम्बधित यह सवाल स्कूली छात्रों से लेकर प्रतियोगी छात्रों तक के लिए महत्वपूर्ण साबित होगें।

1. बिहार विद्यापीठ के प्रथम प्राचार्य कौन थे?

(A) महात्मा गांधी
(B) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(C) मौलाना मजहरूल हक
(D) ब्रजकिशोर प्रसाद

2. बिहार विद्यापीठ की स्थापना कब हुई?

(A) 14 अप्रैल, 1929
(B) 6 फरवरी, 1921
(C) 10 मार्च 1922
(D) 16 अक्टूबर 1924

3. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

(A) रामप्रसाद बिस्मिल और योगेश चंद्र चटर्जी
(B) चंद्रशेखर आजाद और शचींद्रनाथ सान्याल
(C) महात्मा गांधी
(D) A और B दोनों

4. बंगाल में अनुशीलन समिति के संस्थापक कौन थे?

(A) वारिंद्र घोष
(B) भूपेंद्र नाथ दत्त
(C) राय महेंद्र प्रताप
(D) बैरिस्टर प्रमथनाथ मित्र

5. बिहार स्टूडेंटस कॉन्फ्रेंस की स्थापना कब हुई?

(A) 1906 में
(B) 1905 में
(C) 1907 में
(D) 1908 में

6. पाटलिपुत्र युवक संघ का गठन किसने किया था?

(A) रामबृक्ष बेनीपुरी
(B) अंबिका कांत सिंह
(C) राय महेंद्र प्रताप
(D) A और B दोनों

7. ‘पाटलिपुत्र युवक संघ’ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1926 में
(B) 1927 में
(C) 1928 में
(D) 1929 में

8. पटना युवक संघ की स्थापना किसने की थी?

(A) राय महेंद्र प्रताप
(B) फणीन्द्र नाथ घोष
(C) मणीन्द्र नारायण राय
(D) कृष्णवल्लभ सहाय

9. पटना युवक संघ की स्थापना कब हुई थी?

(A) 1927 में
(B) 1928 में
(C) 1926 में
(D) 1929 में

10. इंडियन ओपिनियन पत्रिका किसने शुरू की थी?

(A) राजा महेंद्र प्रताप
(B) मोहनदास करमचंद गांधी
(C) लाल हरदयाल
(D) इनमे से कोई नहीं

11. सुरेंद्रनाथ बनर्जी को किस वर्ष भारतीय सिविल सेवा से हटाया गया?

(A) 1874
(B) 1877
(C) 1885
(D) 1890

12. किस मुगल शासक ने कश्मीर में दिवाली मनाई थी?

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) शाहजहां
(D) औरंगजेब

13. दीनबंधु मित्र के किस नाटक ने बागान मजदूरों के शोषण को उजागर किया?

(A) नील दर्पण
(B) कमले कामिनी
(C) लीलावती
(D) सधाबर एकादशी

14. थियोसोफिकल सोसाइटी का प्रमुख सिद्धांत क्या है?

(A) मानवता के लिए विश्व बंधुत्व की भावना का निर्माण।
(B) प्राचीन धर्मों, दर्शनों और विज्ञानों को बढ़ावा देना।
(C) ईसाई धर्म-सिद्धांतों की सर्वोच्चता की उद्घोषणा।
(D) प्रकृति के नियमों का अंवेषण और मनुष्य में छुपी दैवी शक्तियों का विकास करना।

15. जावा में किस देवता का सर्वोच्च स्थान रहा है?

(A) ब्रह्मा
(B) विष्णु
(C) शिव
(D) सूर्य