रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. गरीब की रोटी किसे कहते है?

(A) बाजरा
(B) मक्का
(C) ज्वार
(D) गेहूँ

2. जेसीबी (JBC) की फुल फॉर्म क्या है?

(A) जोसेफ सिरिल बामफोर्ड
(B) जोसेफ सिरिल कंपनी
(C) जोसेफ सीरम बामफोर्ड
(D) जॉर्ज सिरिल बामफोर्ड

3. ममता बनर्जी की संपत्ति कितनी है?
4. बिग बॉस 14 का विजेता कौन है?

(A) राहुल वैद्य
(B) रुबीना दिलैक
(C) निक्की तंबोली
(D) राखी सावंत

5. महात्मा गांधी की फोटो नोट पर कब छपी?

(A) वर्ष 1965 में
(B) वर्ष 1969 में
(C) वर्ष 1947 में
(D) वर्ष 1970 में

6. विकिपीडिया पर कितने लेख मौजूद है?

(A) एक करोड़ 50 लाख से अधिक
(B) पांच करोड़ 50 लाख से अधिक
(C) तीन करोड़ 50 लाख से अधिक
(D) नौ करोड़ 50 लाख से अधिक

7. विकिपीडिया के संस्थापक कौन है?

(A) लैरी सेंगर
(B) जिम्मी वेल्स
(C) मार्क जुकरबर्ग
(D) A और B दोनों

8. विकिपीडिया का मालिक कौन है?
9. ऐसा कौन सा शब्द है जिसे कुंवारी लड़कियां नहीं बोल सकती?

(A) सासू मां
(B) ससुराल
(C) पति
(D) उपयुक्त सभी

10. ऐसा कौन सा शब्द है जिसे लिखते हैं पढ़ते नहीं?

(A) लिखना
(B) नमी
(C) नहीं
(D) कभी

11. ऐसा कौन सा शब्द है जिसमे 5 स्वर आते हैं?

(A) Question
(B) Queue
(C) Queueing
(D) Circular

12. 10 ग्राम का बंदर कहां पाया जाता है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

13. 750 ग्राम का बंदर कहां पाया जाता है?

(A) अफ्रीका में
(B) साउथ अमेरिकी रेनफॉरेस्ट में
(C) अमेजन बेसिन में
(D) पेरू में

14. दुनिया का सबसे छोटा बंदर कौन सा है?

(A) टैलापोइन
(B) नैनोपीथेकस ब्राउनी
(C) पिग्मी मॉर्मासेट्स
(D) पिग्गी बंदर

15. माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई कितनी है?

(A) 8,800 मीटर
(B) 8,858 मीटर
(C) 8,848 मीटर
(D) ज्ञात नहीं की गयी