10 ग्राम का बंदर कहां पाया जाता है?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) ब्रिटेन
(D) चीन

Answer : ब्रिटेन

Explanation : 10 ग्राम का बंदर ब्रिटेन में पाया जाता है। इंग्लैंड चेस्टर चिड़ियाघर में दुनिया के सबसे छोटे 2 बंदरों जन्म हुआ है। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, यहां बंदरों की सबसे छोटी प्रजाति पिग्मी मॉर्मासेट्स है। जुड़वा पिग्मी मॉर्मासेट्स की लंबाई 2 इंच और वजन 10 ग्राम है। बंदरों की देखभाल करने वाले हॉबी वेब का कहना है, बंदर के दोनों बच्चे पिंग-पॉन्ग बॉल जितने हैं। इनके पेरेंट्स का नाम जो और बाल्ड्रिक है। मादा जो की उम्र 3 साल और बाल्ड्रिक की उम्र 4 साल है। जबकि दुनिया का सबसे छोटा बंदर पिग्मी मॉर्मासेट्स (Pygmy Marmoset) ब्राजील, पेरू और इक्वाडोर के जंगलों में रहते हैं। 15 सेमी ऊंचा और 100 ग्राम वजन वाले पिग्मी की पूंछ 20 सेमी लंबी होती है, इसके पंजे काफी छोटे होते हैं, जिसके कारण यह आसानी से पेड़ पर चढ़ जाता है। इसकी पूंछ काफी लंबी होती है जोकि दो पेड़ों के बीच कूदने पर संतुलन बनाती है। यह बंदर अपना सिर 180 डिग्री तक घुमा लेता है, जिससे यह खुद पर हमला करने वाले दूसरे जानवरों को आसानी से देख लेता है और उनके हमले से बच जाता है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 10 Gram Ka Bandar Kahan Paya Jata Hai