रोचक प्रश्न

रोचक प्रश्न (Interesting Questions) श्रृंखला में सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नोत्तर का संग्रह दिया गया है। यह रोचक किसी भी विषय इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थशास्त्र, विज्ञान, कला, फिल्म, गणित आदि पर हो सकते है। प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज प्रोग्राम, इंटरव्यू में अक्सर इस तरह के प्रश्न पूछे जाते है। मजेदार प्रश्न में अपडेट रहकर उनका सटीक उत्तर देकर आप अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दे सकते है।

1. पृथ्वी की बहन किस ग्रह को कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC 2007

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) प्लूटो

2. विश्व का एकमात्र तैरता डाकघर किस झील पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2020

(A) वुलर झील
(B) लोकताक झील
(C) चिलिका झील
(D) डल झील

3. हरीश साल्वे की 1 दिन की फीस कितनी है?
Question Asked : RRB NTPC Exam 2016

(A) 10 लाख रुपए तक
(B) 20 लाख रुपए तक
(C) 30 लाख रुपए तक
(D) 50 लाख रुपए तक

4. पवनों का देश किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPSC NDA/NA Exam 2020

(A) भारत
(B) चीन
(C) डेनमार्क
(D) जर्मनी

5. दुनिया की छत किसे कहा जाता है?

(A) नेपाल
(B) तिब्बत
(C) भूटान
(D) चीन

6. विश्व प्रसिद्ध लंगूर मेला कहां लगता है?

(A) जयपुर
(B) अमृतसर
(C) भरतपुर
(D) उदयपुर

7. राजस्थान में गधों का मेला कहां लगता है?
Question Asked : MPPSC 2016

(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) भरतपुर
(D) उदयपुर

8. समुद्र के नीचे पहली रेल सेवा किस देश ने शुरू की?
Question Asked : Uttarakhand ACF Exam 2019

(A) फ्रांस
(B) तुर्की
(C) रूस
(D) यूके

9. भारत का सबसे लंबा रिवर रोपवे कहाँ शुरू हुआ?

(A) मेघालय
(B) ​पश्चिम बंगाल
(C) असम
(D) केरल

10. दुनिया का सबसे छोटा आदमी कौन है?

(A) खगेंद्र थापा
(B) चंद्र बहादुर डांगी
(C) एडवर्ड नीनो हर्नान्डेज
(D) ली तंग्योंग

11. ऐसी कौन सी मछली है जो हवा में उड़ती है?

(A) फ्लाइंग फिश
(B) सॉर्ड फिश
(C) स्पॉटेड हैंडफिश
(D) जेलीफ़िश

12. ऐसी कौन सी मछली है जो तैरती नहीं ​बल्कि चलती है?

(A) फ्लाइंग फिश
(B) पिकामिन्नो
(C) स्पॉटेड हैंडफिश
(D) जेलीफ़िश

13. अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
Question Asked : UPPSC Exam 2019

(A) गेटी थेरेसा कोरी
(B) मारिया जोपर्ट
(C) एलिनार ओस्ट्रॉम
(D) ईस्थर डो

14. दुनिया में सबसे पतली कमर वाली महिला कौन है?

(A) कैथी जंग
(B) नेरिना ऑर्टन
(C) सु मोह मोह नाइंग
(D) मिशेल कोइबके

15. विश्व का सबसे बड़ा केक किस देश में बनाया गया?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) न्यूजीलैंड
(D) जापान