विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. हबल (Habal) क्या है?
Question Asked : RRB Bangalore ASM Exam 2005

(A) युद्धपोत
(B) नक्षत्र
(C) दूरदर्शी
(D) मिसाइल

2. भारत में पहला परमाणु परीक्षण कहां हुआ था?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट परीक्षा, 06-05-2012 झारखंड क्षेत्र

(A) चंपारण
(B) पोखरन
(C) जवाहर सागर
(D) चिकमगलूर

3. भारत का पहला परमाणु विस्फोट किस स्थान पर किया गया?
Question Asked : SSC (10+2) स्तर डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं Easter zone

(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) नगालैंड
(C) मणिपुर
(D) राजस्थान

4. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहाँ स्थित है?
Question Asked : DSSSB प्राइमरी शिक्षक परीक्षा, 02-02-2014

(A) हासन
(B) पोर्ट ब्लेयर
(C) विशाखापट्टनम
(D) श्रीहरिकोटा

5. भारत का पहला उपग्रह कौन सा है?
Question Asked : भारतीय डाक विभाग सहायक परीक्षा, 01-06-2014 (उत्तर प्रदेश क्षेत्र)

(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर-I
(C) भास्कर-II
(D) रोहिणी

6. इसरो की मास्टर नियंत्रक सुविधा कहां है?
Question Asked : SSC CHSL (10+2) DEO एवं LDC परीक्षा, 09-11-2014

(A) आंध्र प्रदेश
(B) ओडिशा
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

7. संचार उपग्रहों का प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : SSC स्नातक स्तरीय Tier-I परीक्षा, 21-04-32013

(A) केवल संचार संकेत प्राप्त करने के लिए
(B) संचार संकेत प्राप्त करने और पुन: प्रेषित करने के लिए
(C) केवल प्राकृतिक संसाधनों की जानकारी देने के लिए
(D) केवल संचार संकेत प्रेषित करने के लिए

8. भारत का पहला उपग्रह कौन सा है?

(A) जीसैट-31
(B) हाइसिस
(C) आईएनएस-1B
(D) आर्यभट्ट

9. विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 अप्रैल
(B) 29 मई
(C) 29 मार्च
(D) 29 अप्रैल

10. विश्व हीमोफीलिया दिवस 2019 की थीम क्या थी?

(A) Reaching Step to Care
(B) Reaching Out: The First Step to Care
(C) First Step to Care
(D) Reaching First Step to Care

11. अंतर्राष्ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 अप्रैल
(B) 21 अप्रैल
(C) 25 मार्च
(D) 29 अप्रैल

12. विश्व लीवर (यकृत) दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 19 अप्रैल
(B) 21 अप्रैल
(C) 25 मार्च
(D) 29 अप्रैल

13. आलू के चिप्स का आविष्कार किसने किया था?

(A) जॉर्ज क्रूम
(B) हेंस लिपरशी
(C) ग्राहम बेल
(D) जॉन लोगी बेयर्ड

14. WhatsApp का आविष्कार किसने किया था?

(A) लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन
(B) थॉमस अलवा एडिसन
(C) क्रिश्चियन हयूगेंस
(D) ब्रायन ऐक्टन और जैन कौम

15. CPU का आविष्कार किसने किया था?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) जॉन लोगी बेयर्ड
(C) जान कौम
(D) जार्ज क्रम