विज्ञान व प्रौद्योगिकी

विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधी प्रश्न यूपीएससी, एसएससीए, बैंकिंग, रेलवे परीक्षा, डिफेंस परीक्षा या अन्य परीक्षाओं में कामयाबी पाने के लिये बहुत जरूरी है। क्योंकि विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर आपका सामान्य ज्ञान जितना मजबूत होना, सामान्य विज्ञान के प्रश्न उतने ही कम समय में आसानी से हल हो सकेगें। विज्ञान के क्विज, प्रश्नात्तरी एवं विस्तृत जानकारी हेतु आप इस वेबसाइट का मार्गदर्शन कर सकते हैं और किसी भी परीक्षा में सफलता अर्जित कर सकते हैं। यहां विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से सम्बन्धित हर प्रकार के प्रश्न-उत्तर, क्विज, विज्ञान प्रश्नोत्तरी इत्यादि उपलब्ध हैं।

1. दुनिया का पहला उपग्रह किस देश ने शुरू किया था?
Question Asked : SSC FCI Exam 2013

(A) सोवियत संघ
(B) यू एस ए
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

2. आधुनिक कम्प्यूटर का जनक कौन है?

(A) सी. कॉक
(B) एलन ट्यूरिंग
(C) जेम्स मूरे
(D) गोर्डन

3. लीप ईयर (Leap Year) के जनक कौन है?

(A) ऑगस्टस
(B) मार्क एंटनी
(C) जूलियस सीजर
(D) पोम्पी

4. भारत में इफको के कितने उर्वरक संयंत्र हैं?

(A) 3 संयंत्र
(B) 4 संयंत्र
(C) 5 संयंत्र
(D) 8 संयंत्र

5. एपीकल्चर (Apiculture) किससे संबंधित है?

(A) पशु पालन
(B) फूलों का अध्ययन
(C) मधुमक्खी पालन
(D) पक्षियों का अध्ययन

6. मधुमक्खी पालन क्या कहलाता है?

(A) पिसीकल्चर
(B) सेरीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) टिश्यूकल्चर

7. भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

(A) शेखर बासु
(B) अनिल काकोडकर
(C) विजय गोखले
(D) के.एन. व्यास

8. मानव शरीर का सबसे व्यस्त अंग कौन सा है?

(A) मस्तिष्क
(B) ह्रदय
(C) आँख
(D) हाथ-पैर

9. शरीर का सबसे गर्म अंग कौन सा है?

(A) दिमाग
(B) आँख
(C) हथेली
(D) अधिक रक्त संचार वाला भाग

10. शरीर का कौन सा अंग जन्म से लेकर मृत्यु तक बढ़ता नहीं है?

(A) दिमाग
(B) आँख
(C) सिर की हड्डी
(D) रीढ़ की हड्डी

11. शरीर का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?

(A) रीढ़ की हड्डी
(B) नाखून
(C) सिर की हड्डी
(D) दिमाग

12. शरीर का कौन सा अंग कभी नहीं बढ़ता है?

(A) रीढ़ की हड्डी
(B) आँख
(C) सिर की हड्डी
(D) दिमाग

13. सांप के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) टैनिक अम्ल (Tannic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)

14. पाचक रस में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) ऐल्जिनिक अम्ल (Alginic acid)
(B) अमीनो अम्ल (Amino acid)
(C) कार्बनिक अम्ल (Carbonic acid)
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulfuric acid)

15. घास में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) ऐल्जिनिक अम्ल (Alginic acid)
(B) बेन्जोइक अम्ल (Benzoic acid)
(C) कार्बनिक अम्ल (Carbonic acid)
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल (Sulfuric acid)