दुनिया का पहला उपग्रह किस देश ने शुरू किया था?

(A) सोवियत संघ
(B) यू एस ए
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी

Question Asked : SSC FCI Exam 2013

Answer : सोवियत संघ (Soviet Union)

दुनिया का पहला उपग्रह सोवियत संघ (Soviet Union) ने शुरू किया था। सोवियत संघ द्वारा 4 अक्टूबर 1957 का स्पुतनिक का प्रक्षेपण किया गया। यह दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह था जो कि गेंद के आकार के बराबर था, जिसका वजन 83.6 किलोग्राम (183.9) पाउंड था और यह 98 मिनट में पृथ्वी की कक्षा पर दीर्घवृत्ताकार पथ पर घूमा था।
Tags : विश्व में प्रथम सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, PSC, Bank, SSC, Railway, TET
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Pahla Upgrah