सी वी रमन का पूरा नाम क्या है?

(A) चंद्रवेंकट रमन
(B) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(C) चंद्रशेखर व्यास राव
(D) चंद्रशेखर राव अय्यर

c v raman

Answer : चंद्रशेखर वेंकट रमन (Chandrasekhara Venkata Raman)

सी वी रमन का पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकट रमन (Chandrasekhara Venkata Raman) है। उनका जन्म 7 नवम्बर 1888 को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली शहर में हुआ था। इनके पिता चंद्रशेखर अय्यर गणित और भौतिकी के प्राध्यापक थे। सीवी रमन ने तत्कालीन मद्रास के प्रेसीडेन्सी कॉलेज से बीए किया और 1905 में वहां से गणित में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले वह अकेले छात्र थे। इसी कॉलेज में उन्होंने एमए में प्रवेश लिया और मुख्य विषय भौतिकी को चुना। सीवी रमन ने प्रकाश प्रकीर्णन के क्षेत्र में अविस्‍मरणीय योगदान दिया। इसके तहत जब प्रकाश किसी पारदर्शी मैटेरियल से गुजरता है तो उस दौरान प्रकाश की तरंगदैर्ध्‍य में बदलाव दिखता है। इसी को रमन प्रभाव कहा जाता है। प्रकाश के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए सर सीवी रमन को वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था।वह अब तक एक मात्र भारतीय हैं जिन्हें विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है। रमन प्रभाव के लिए ही 1954 में उनको सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से नवाजा गया था। उनकी मृत्यु 82 वर्ष में 21 नवम्बर 1970 को बंगलुरु, कर्नाटक में हुई थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cv Raman Ka Pura Naam Kya Hai