डाक टिकट के जनक कौन है?

Who had invented the postage stamp

(A) एडविन हिल
(B) रोलैंड हिल
(C) थॉमस राइट हिल
(D) पाउला वेनेल्स

Answer : रोलैंड हिल (Rowland Hill)

डाक टिकटके जनक रोलैंड हिल (Rowland Hill) है। रोलैंड हिल एक अंग्रेजी शिक्षक और समाज सुधारक थे। पहला डाक टिकट ब्रिटेन में जारी किया गया था जिस पर काले बैकग्राउंड में महारानी विक्टोरिया का चित्र बना था। उस समय कुल 6.8 करोड़ पेनी ब्लैक डाक टिकट छापे गए थे। उस समय में एक पेनी के खर्च पर 14 ग्राम तक का पत्र भेजा जा सकता था, भले ही दूरी चाहे कितनी भी क्यों न हो। इस डाक टिकट का जीवनकाल करीब 1 साल का था और इसे वॉटरमार्क कागज पर छापा गया था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Daak Ticket Ke Janak Kaun Hai