पहला डाक टिकट कब जारी हुआ?

When was the first postage stamp released

(A) 1 अप्रैल 1840
(B) 1 मई 1840
(C) 1 मई 1844
(D) 11 मई 1840

Answer : 1 मई 1840

पहला डाक टिकट 1 मई 1840 में जारी हुआ। जिस पर काले बैकग्राउंड में महारानी विक्टोरिया का चित्र बना था। जिसे ब्रिटेन में जारी किया गया था। बता दे कि डाक टिकट का आविष्कार अंग्रेजी शिक्षक और समाज सुधारक रोलैंड हिल (Rowland Hill) ने किया था। उस दौरान कुल 6.8 करोड़ पेनी ब्लैक डाक टिकट छापे गए थे। उस समय में एक पेनी के खर्च पर 14 ग्राम तक का पत्र भेजा जा सकता था, भले ही दूरी चाहे कितनी भी क्यों न हो। इस डाक टिकट का जीवनकाल करीब 1 साल का था और इसे वॉटरमार्क कागज पर छापा गया था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pehla Daak Ticket Kab Jaari Hua