दो मित्रों के बीच में संवाद क्या कहलाती है?

(A) समूह संचार
(B) व्यक्तिगत संचार
(C) पारस्परिक संचार
(D) समूह के बाहर संचार

Answer : पारस्परिक संचार

Explanation : दो मित्रों के बीच संवाद यानि बातचीत पारस्परिक संचार कहलाती है। संचार एक प्रक्रिया है जिसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति आपस में विचारों तथ्यों तथा भावनाओं का आदान-प्रदान इस प्रकार करते है कि उनमें से प्रत्येक व्यक्ति संचरित संदेश के अर्थ विषय सामग्री उसके प्रयोग को समझते है। यानि संचार प्रक्रिया है, जिससे कोई व्यक्ति (प्राय: उच्चारित प्रतीकों के द्वारा) दूसरे व्यक्ति पर उसके विचार और व्यवहार को परिवर्तित करने वाला प्रभाव डालता है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Do Mitron Ke Beech Mein Samvad Kya Kahalati Hai