संचार शब्द किस लैटिन शब्द से आया?

(A) कम्युनिटी
(B) कम्यूनिस
(C) कम्यूनेस
(D) कम्युनिकेट

Answer : कम्यूनिस (Communis)

Explanation : संचार शब्द लैटिन शब्द कम्युनिस (Communis) से आया। संचार को अंग्रेजी में कम्युनिकेशन (Communication) कहा जाता है। कम्युनिकेशन शब्द लैटिन भाषा के कम्युनिस (Communis) से बना है, जिसका अर्थ है – To make Common to share to import to transmit। अत: संचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पारस्परिकता के आधार पर भावनाओं तथा विचारों का आदान-प्रदान करता है। यह एक दोहरा प्रवाह है। जिसमें एक ओर सम्प्रेषक (Sender) एवं उसका संदेश होता है तथा दूसरी ओर प्राप्तकर्ता और उसकी अनुक्रिया (Response) है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Sanchar Shabd Kis Latin Shabd Se Aaya