एक ऑक्सीजन अणु में दो परमाणु किससे बद्ध होते हैं?

(A) एक आबंध
(B) दो आबंध
(C) तीन आबंध
(D) चार आबंध

Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI & Delhi Police SI Exam 22-06-2014]

Answer : दो आबंध

दी गई आकृति (diagram) के अनुसार ऑक्सीजन के दो परमाणु (atoms) इलेक्ट्रॉन के दो परमाणुओं के साथ स्थायी रूप से सांझा (sharing) कर सकते हैं। दोनों इलेक्ट्रॉन के परमाणु ऑक्सीजन के अणुओं (Molecule) के साथ मिलकर द्वि-आबन्ध (double bond) बनाते हैं। द्वि-आबन्ध (double bond) दो रेखाओं (=) के द्वारा परमाणुओं के युग्मों को दर्शाता है। प्रत्येक लाइन (line) साझा (shared) किए गए इलेक्ट्रॉनों (electrons) के एक युग्म (one-pair) को दर्शाती है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Oxygen Anu Me Do Parmanu Kisse Badh Hote Hain