एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या कितनी होती है?

(A) बहुत कम
(B) ​बहुत अ​धिक
(C) एक
(D) दो

Answer : एक

Explanation : एकाधिकार बाजार संरचना में विक्रेताओं की संख्या एक होती है। एकाधिकार बाजार की उस स्थिति को स्पष्ट करता है जिसमें विशिष्ट वस्तु की पूर्ति पर किसी एक उत्पादक अथवा फर्म का नियंत्रण रहता है। एकाधिकारी अपनी वस्तु का अकेला उत्पादक है। उद्योग तथा फर्म का अलग-अलग अस्तित्व नहीं होता है। उत्पाद के लिए मांग की लोच शून्य होती है। एकाधिकारी एक फर्म या फर्मों का समूह या सरकारी विभाग या स्वयं सरकार हो सकती है।
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ekadhikar Bazar Sanrachna Sutra Vikretaon Ke Sankhya Kitni Hoti Hai