ईसाइयों द्वारा हर वर्ष किस दिन को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के प्रतीक दिवस के तौर पर मनाया जाता है?

(A) गुड फ्राइडे
(B) ईस्टर सन्डे
(C) बॉक्सिंग डे
(D) होली थर्सडे

today-kbc-question
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 11 Question No. 14

Answer : गुड फ्राइडे

ईसाइयों द्वारा हर वर्ष गुड फ्राइडे (Good Friday) के दिन को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के प्रतीक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। गुड फ्राइडे ईसाई लोगों का त्योहार है। ईसाई लोग इस दिन को शोक की तरह मनाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि यही वो दिन था जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरक यातनाएं देने के बाद सूली पर चढ़ाया गया था। गुड फ्राइडे को होली डे, ब्लैक डे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी पहचाना जाता है।

केबीसी के 11वें सीजन की शुरूआत के बाद यह 14वां सवाल था। जो 14 मई की रात 9 बजे पूछा गया था। जिसका जवाब अगले दिन यानि 15 मई की रात 9 बजें तक देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट होते हैं तो आपकी डिटेल्स मांगी जाती हैं। अगर आप सिस्टम में सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको ऑडिशन के लिए बुलाया जाएगा। ऑडिशन राउंड क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 17 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Esaiyon Dwara Har Varsh Kis Din Ko Isa Masih Ko Suli Par Chadhaye Jane Ke Pratik Diwas Ke Taur Par Manaya Jata Hai