ईसा मसीह को सूली पर किसने चढ़ाया था?

(A) यहूदी सिपाहियों ने
(B) स्वयं चढ़े थे
(C) कट्टरपंथी धर्मगुरुओं ने
(D) यहूदी लोगों ने

Answer : यहूदी सिपाहियों ने

ईसा मसीह को सूली पर यहूदी सिपाहियों ने चढ़ाया था। जीसस को निर्दोष होने के बावजूद सूली पर लटकाया गया था। बावजूद इसके यीशु ने किसी बात का उलाहना नहीं दिया। न ही किसी बात की शिकायत की. बस इतना ही कहा, ‘हे ईश्वर इन्हें क्षमा करना, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं.’ ये कहकर ईसा ने प्राण त्याग दिए। मौत के तीन दिन के बाद ईसा जीवित हो गए थे। उनके दोबारा जीवित होने की इस घटना को ईसाई धर्म के लोग ईस्टर दिवस या ईस्टर रविवार मानते हैं। गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। ईसा मसीह को यीशु के नाम से भी पुकारा जाता है। यीशु का जीवन, भाईचारे, सहनशीलता और अमन की मिसाल है। उनके संदेश आज भी अत्यंत प्रासंगिक हैं। उनका जीवन, बल्कि सूली पर किया गया बलिदान भी मानवता को सदैव राह दिखाता रहेगा।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Isa Masih Ko Suli Par Kisne Chadaya Tha