फिल्म ‘बाला’ में, आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र, बालमुकुंद शुक्ला, किस समस्या से संघर्ष करता है?

In the film 'Bala', what does Balmukund Shukla, the character played by Ayushmann Khurrana, struggle with?

A. बाल सफेद होना
B. समय से पहले बुढ़ापा
C. याददाश्त खो जाना
D. समय से पहले गंजापन

today kbc question
Question Asked : Kaun Banega Crorepati Season 12 Question No. 2

Answer : समय से पहले गंजापन

फिल्म 'बाला' में, आयुष्मान खुराना द्वारा निभाया गया चरित्र, बालमुकुंद शुक्ला, समय से पहले गंजापन समस्या से संघर्ष करता है। आपको बता दे कि आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म बाला स्पेशल स्क्रीनिंग्स पर 7 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में आयुष्मान एक गंजे व्यक्ति की भूमिका में है जिसकी उम्र तो कम है लेकिन अपने गंजेपन की वजह से वह अपनी उम्र से बड़ा लगता हैऔर उसकी शादी भी नहीं हो रही है। कम उम्र में उसके बाल झड़ गए हैं। सोसाइटी में उसका कैसे कैसे मजाक बनता है और कैसे अपने उसका गंजापन उसके ही प्यार का दुश्मन बनता है। अब ऐसे में वह अपने सिर पर बाल उगाने के लिए वह कई प्रयास करता है। कई कंपनियां ऐसे लोगों की मजबूरी का फायदा उठाती है फिल्म में ये भी दिखाया गया है। इस फिल्म के कलाकार आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, धीरेंद्र कुमार, सौरभ शुक्ला, जावेद जाफरी, सीमा पहवा, दीपिका चिखालिया, अभिषेक बनर्जी है।

केबीसी के 12वें सीजन की शुरूआत के बाद यह दूसरा सवाल है। जो 10 मई की रात 9 बजे पूछा गया है। जिसका जवाब अगले दिन यानि 11 मई की रात 9 बजें से पहले देना होगा। करोड़पति बनने की प्रोसेस में आप सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देना होता है। केबीसी के इतिहास में यह पहली बार होगा जब शो के रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रतियोगियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होगी। पहले सवालों के जवाबों के आधार पर उम्मीदवारों को चयन होगा और इसके बाद सामान्य ज्ञान की ऑनलाइन परीक्षा भी हो सकती है। इसके बाद जो इंटरव्यू होगा, वो भी वीडियो कॉलिंग के माध्यम से करवाया जाएगा। इंटरव्यू क्लियर करने के बाद केबीसी कंटेस्टेंट्स को फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जाने का मौका मिलता है और यहीं से खुलता है हॉट सीट का रास्ता। बता दें कि बिग बी इस शो के साथ पिछले 18 सालों से जुड़े हैं। साल 2000 से शुरू हुआ ये शो अपने ग्यारह सीजन पूरे कर चुका है। केबीसी 12 की टैग लाइन है - 'हर चीज को ब्रेक लग सकता है...सपनों को नहीं'।
Tags : कौन बनेगा करोड़पति प्रश्न सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Film Bala Me Ayushmann Khurrana Dvara Nibhaya Gaya Charitra Balmukund Shukla Kis Samasya Se Sangharsh Karta Hai