फ्लैश बल्ब के तार का निर्माण किया जाता है?

(A) Mg
(B) Ba
(C) Cu
(D) Ag

Question Asked : [SSC CAPFs SI CISF ASI & Delhi Police SI Exam 22-06-2014]

Answer : Mg

Flash bulbs (फ्लैश बल्ब) के तार मैग्नेशियम के बने होते हैं। फ्लैश बल्बों में मैग्नेशियम फिलामेंट के साथ ऑक्सीजन गैर भरी जाती है जो कैमरा शटर के संपर्क में आने के कारण विद्युतीय प्रकाश उत्पन्न करता है। सामान्य रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), द्वारा आयोजित टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग (UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि) द्वारा आयोजित तथा रज्ञज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस. आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Flash Bulb Ke Taar Ka Nirman Kiya Jata Hai