गृह सज्जा क्यों आवश्यक है?

(A) कम स्थान, कम खर्च और कम समय में घर को सजाना
(B) कम स्थान, अधिक खर्च और कम समय में घर को सजाना
(C) अधिक सीन, कम खर्च और अधिक समय में घर को सजाना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : कम स्थान, कम खर्च और कम समय में घर को सजाना

Explanation : गृह सज्जा से तात्पर्य है कम स्थान, कम खर्च और कम समय में घर को सजाना है। गृह सज्जा के लिए कीमती तथा अधिक संख्या में वस्तुओं की आवश्यकता नहीं होती, वरन् उपलब्ध वस्तुओं की उत्तम व्यवस्था तथा कलात्मकता की आवश्यकता होती है। जिससे बेजान और अनाकर्षक दिखने वाले घर भी आकर्षण दिखने लगते है। गृह सज्जा से घर केवल आकर्षक एवं सुंदर ही नहीं दिखते बल्कि घर में रहने वाले सभी सदस्यों को मानसिक संतुष्टि और आनंद का अनुभव भी मिलता है। गृह सज्जा से गृहिणी अपनी अभिव्यक्ति को साकार रूप भी दे सकती है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Grah Sajja Kyo Aavashyak Hai