घर की सजावट से क्या तात्पर्य है?

(A) घर में फूलदान, तस्वीरें तथा खिलौने आदि का होना
(B) घर में कीमती सजावटी सामान का होना
(C) कमरों में उपयुक्त सामान की कलापूर्ण व्यवस्था होना
(D) कालीन तथा पर्दे आदि का अधिकाधिक प्रयोग

Answer : कमरों में उपयुक्त सामान की कलापूर्ण व्यवस्था होना

Explanation : घर की सजावट से तात्पर्य है कमरों में उपयु्क्त सामान की कलापूर्ण व्यवस्था होना। गृह सज्जा के लिए बहुमूल्य एवं आधुनिकतम वस्तुओं एवं साधनों की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि रुचि एवं सौंदर्य बोध की आवश्यकता होती है। जिससे बेजान और अनाकर्षक दिखने वाले घर भी आकर्षण दिखने लगते है। गृह सज्जा से घर केवल आकर्षक एवं सुंदर ही नहीं दिखते बल्कि घर में रहने वाले सभी सदस्यों को मानसिक संतुष्टि और आनंद का अनुभव भी मिलता है। गृह सज्जा के लिए कला तथा कल्पनाशीलता का विशेष महत्व है। गृह सज्जा से गृहिणी अपनी विशिष्ट रुचि अथवा रुचियों की अभिव्यक्ति साकार कर सकती है।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ghar Ki Sajavat Se Kya Tatpary Hai