ग्रेगोरियन कैलेंडर की शुरुआत कब हुई?

(A) वर्ष 1572
(B) वर्ष 1582
(C) वर्ष 1588
(D) वर्ष 1592

Answer : वर्ष 1582

Explanation : ग्रेगोरियन कैलेंडर की शुरुआत वर्ष 1582 में हुई थी। वर्तमान में यह यह सबसे प्रचलित कैलेंडर है। जिसे 1558 में तेरहवें पोप ग्रेगोरी ने जूलियन कैलेंडर में सुधार कर चलाया था। इसमें लीप ईयर भी जोड़ा गया ताकि तारीख और मौसम के बीच समन्वय स्थापित हो। तब त्रुटि सुधार के लिए कैलेंडर में 10 दिन बढ़ा कर 4 अक्टूबर 1582 के बाद सीधे 15 अक्टूबर का दिन कर दिया गया था। ब्रिटेन में पहले जूलियन कैलेंडर का प्रयोग होता था जो कि सौर वर्ष के आधार पर चलता था। इस कैलेंडर के मुताबिक एक वर्ष 3‍65.25 दिनों का होता था(जबकि असल में यह 3‍65.24219 दिनों का होता है) अत: यह कैलेंडर मौसमों के साथ कदम नही मिला पाया। इस समस्या को हल करने के लिए सन 1752 में ब्रिटेन नें ग्रेगोरियन कैलेंडर को अपना लिया।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Gregorian Calendar Ki Shuruaat Kab Hui