हाइड्रोजन बम का आविष्कार किसने किया?

(A) जे. रॉबर्ट ओप्पेनहाइमर
(B) एलबर्ट आन्सटाइन
(C) सैमुएल कोहेन
(D) एडवर्ड टेलर

Answer : एडवर्ड टेलर

Explanation : हाइड्रोजन बम का आविष्कार एडवर्ड टेलर (Edward Taylor) ने किया। हाइड्रोजन बम परमाणु बम का एक किस्म है। इसमें हाइड्रोजन के समस्थानिक ड्यूटीरियम और ट्राइटीरियम की आवश्यकता पड़ती है। 1908 में हंगरी में जन्मे टेलर ने विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा जर्मनी में हासिल की और फिर 1935 में वे अमरीका में आ गए थे। 1919 में हंगरी में हुए कम्युनिस्ट आंदोलन और फिर जर्मनी में नाज़ियों के उदय के कारण वे रक्षा शोध और अनुसंधान कार्यों से जुड़े। जिसके बाद वह परमाणु हथियार जैसे ख़तरनाक हथियार विकसित करने के समर्थक भी बन गए। सोवियत संघ के अपने पहले परमाणु हथियार के परीक्षण के बाद टेलर ने राष्ट्रपति ट्रूमैन को हाइड्रोजन बम परियोजना पर काम करने के लिए उकसाया। जिसके परिणामस्वरूप 1952 में पहले हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया गया। हालाँकि इस बम का इस्तेमाल किसी युद्ध में कभी नहीं किया गया। लेकिन अगस्त 1945 में परमाणु बम का इस्तेमाल जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहरों पर ज़रूर हुआ।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Hydrogen Bomb Ka Avishkar Kisne Kiya