इंडिया गेट पर कितने शहीदों के नाम लिखे हैं?

(A) 61945 शहीदों के
(B) 95300 शहीदों के
(C) 14240 शहीदों के
(D)13220 शहीदों के

india gate

Answer : 13220 शहीदों के

Explanation: इंडिया गेट पर 13220 शहीदों के नाम लिखे हैं। दुनिया भर में युद्ध शहीदों का रिकॉर्ड रखने वाली कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव्स कमीशन के मुताबिक इंडिया गेट पर 13220 भारतीयों के नाम दर्ज हैं। जिसकी पूरी लिस्ट कमीशन की वेबसाइट पर मौजूद है। इस लिस्ट में मुसलमानों के साथ साथ कई दूसरे भारतीय और ब्रिटिश सिपाहियों के भी नाम हैं। दिल्ली पर्यटन विभाग के मुताबिक इंडिया गेट की नींव ड्यूक ऑफ कनॉट ने 1912 में रखी गई, इसका डिजाइन इडविन लुटियन ने किया था और 10 साल बाद वायसराय लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया। विश्व युद्ध के दौरान हजारों भारतीयों ने ब्रिटिश फौज की ओर से जंग लड़ी। इंडिया गेट एक युद्ध स्मारक है जो विश्व युद्ध के दौरान मारे गए 90000 भारतीयों की याद में बनाया गया था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : India Gate Par Kitne Shaheedon Ke Naam Likhe Hain