जापानी पुष्प सज्जा में ‘सो’ सूचक संबंधित है?

(A) स्वर्ग से
(B) पृथ्वी से
(C) मनुष्य से
(D) पानी से

Answer : मनुष्य से

Explanation : जापानी पुष्प सज्जा 'इकेबाना' विषमता के सांमजस्य पर केंद्रित होती है। इसमें 'तेन-ची-जिन' (स्वर्ग, धरती, मनुष्य) तीनों को साखा, पत्ती और फूल की सादगीपूर्ण सुपरिष्कृत आकृतियों के माध्यम से एक साथ संकेतित किया जाता है। हाइकू और इकेबाना की समानता यही है कि दोनों का ही लक्ष्य होता है जटिलता पदार्थ की बीहड़ अराजकता को उस हद तक (उसके बाद नहीं) नियंत्रित करना जहां काव्यात्मक दृष्टि के समक्ष वस्तु का सच्चा स्वरूप प्रकट हो सके।
Tags : गृह विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Japani Pushp Sajja Mein So Suchak Sambandhit Hai