जीवाणु कोशिका में सूत्रकणिका की संख्या है?

(A) एक
(B) दो
(C) अनेक
(D) शून्य

Question Asked : [SSC CHSL (10+2) DEO LDC Exam 09-11-2014]

Answer : शून्य

जीवाणु का पूरा शरीर एक ही कोशिका का बना होता है। इसके चारों और कोशिकाभित्ति के नीचे कोशिका झिल्ली होती है। यह प्रोटीन तथा फास्फोलिपिड की बनी होती है। इसके कोशिका द्रव्य में माइटोकॉन्ड्रिया, अंत:द्रव्य जालिका (सूत्रकणिका) तथा अन्य विकसित कोशिकांग का अभाव होता है। जीवाणुओं में प्राथमिक प्रकार का केंद्रक पाया जाता है जिसे न्यूक्लिआइड कहा जाता है जीवाणुओं में कोशिकीय श्वसन-प्रक्रिया (Cellular respiration) करने में समर्थ है। तत्वों की संरचनात्मक संख्या के अनुसार, उपापचयी पथ (metabolic pathways) और प्रोटीन संश्लेषित यंत्र के घटकों में माइकोप्लाज्मा आवश्यक रूप से न्यूनतम होते हैं। माइकोप्लाज्मा न्यूनतम कोशिकाओं की अवधारणा पर आधारित हैं।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Jivanu Koshika Mein Sutra Kanika Ki Sankhya Hai