कालिंजर का किला कहा है?
(A) झांसी
(B) बांदा
(C) चित्रकूट
(D) जालौन
Question Asked : [UPRO/ARO Mains, 2013]
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में स्थित कालिंजर का किला, बुंदेलखंड का ऐतिहासिक और सामरिक दृष्टि से महत्चपूर्णकिला था। प्राचीन काल में यह जेनाकभुक्ति साम्राज्य के अधीन था। 1569 ई0 में अकबर ने इस किले को जीत लिया और बीरबल को उपहारस्वरूप प्रदान किया।
केन्द्रीय एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं में राज्य आधारित इसी तरह के अनेक प्रश्न पूछे जाते रहे है। जिसमें राज्य की सम-सामयिक घटनाऐं, राज्य की अर्थव्यवस्था, राज्य का भूगोल, कला एवं संस्कृति, जनजातियां, सामाजिक विकास, पुरस्कार एवं सम्मान आदि प्रमुख है। विभिन्न परीक्षाओं में दुहराव की प्रवृत्ति के दृष्टिगत यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं हेतु निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : उत्तर प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams