कांसा में किस धातु का मिश्रण होता है?

What is a mixture of metal in a bronze

(A) Cu-95%, Sn-4%, P-1%
(B) Cu-70%, Zn-30%
(C) Cu-60%, Ni-40%
(D) Cu-88, Sn-12%

Answer : Cu-88, Sn-12%

कांसा में Cu-88, Sn-12% धातु का मिश्रण होता है। मिश्रधातु (Alloy) दो या अ​धिक धातुओं या एक या अधिक धातु एवं एक अधातु के समांगी मिश्रण को मिश्रधातु कहा जाता है। यदि मिश्रधातु का एक अवयव पारा (Hg) हो, तो वैसा मिश्रधातु अमलगम (Amalgam) कहलाता है। प्रत्येक मिश्रधातु में कुछ निश्चित उपयोगी गुण होते हैं। ये गुण मिश्रधातु बनाने वाले अवयवी तत्वों के मूल गुणों से भिन्न होते हैं। अवयवी तत्वों के अनुपात को कम या अधिक करके इन गुणों में परिवर्तन किया जा सकता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kansa Me Kis Dhatu Ka Mishran Hota Hai