कौन सा देश कभी गुलाम नहीं हुआ?
(A) भूटान
(B) नेपाल
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान
नेपाल देश कभी गुलाम नहीं हुआ है। अंग्रेज़ों के साथ हुई संधियों में नेपाल को वर्ष 1814 में एक तिहाई नेपाली क्षेत्र ब्रिटिश इंडिया को देने पड़े, जो आज भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा पश्चिम बंगाल में विलय हो गये हैं। नेपाल विश्व का प्रतिशत आधार पर सबसे बड़ा हिन्दू धर्मावलम्बी राष्ट्र है। नेपाल की राजभाषा नेपाली है और नेपाल के लोगों को भी नेपाली कहा जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : नेपाल, रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams