केंद्रीय ग्लास एवं सिरामिक अनुसंधान संस्थान स्थित है?
(A) आगरा में
(B) कानपुर में
(C) फिरोजाबाद में
(D) खुर्जा में
Question Asked : [UPPCS (Pre) 2014]
खुर्जा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में स्थित एक कस्बा है। यहां केंद्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान, कोलकाता द्वारा एक केंद्र की स्थापना अगस्त, 1981 में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमित वित्तीय समर्थन देने के राजी होने पर किया गया।
केन्द्रीय एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं में राज्य आधारित इसी तरह के अनेक प्रश्न पूछे जाते रहे है। जिसमें राज्य की सम-सामयिक घटनाऐं, राज्य की अर्थव्यवस्था, राज्य का भूगोल, कला एवं संस्कृति, जनजातियां, सामाजिक विकास, पुरस्कार एवं सम्मान आदि प्रमुख है। विभिन्न परीक्षाओं में दुहराव की प्रवृत्ति के दृष्टिगत यह प्रश्न आगामी परीक्षाओं हेतु निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : उत्तर प्रदेश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams