केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना किसकी अनुशंसा पर की गई?

(A) गोरवाला प्रतिवेदन
(B) कृपलानी समिति
(C) सन्थानम समिति
(D) भारतीय प्रशसानिक सुधार आयोग

asked-questions
Question Asked : RPSC RAS Pre Exam 2018

Answer : सन्थानम समिति

केन्द्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना सन्थानम समिति की अनुशंसा पर की गई। सन्थानम समिति का गठन वर्ष 1962 में तत्कालीन गृहमन्त्री लाल बहादुुर शास्त्री ने काँग्रेस के वरिष्ठ नेता के सन्थानम की अध्यक्षता में किया था। इसे भारत सरकार के विभागों में भ्रष्टाचार के विभिन्न पक्षों की जाँच करने तथा इस पर रोक लगाने के उपायों की सिफारिश करने का कार्य सौंपा गया था। लाल बहादुर शास्त्री द्वारा गठित इस समिति की सिफारिशो के आधार पर 'केन्द्रीय सतर्कता आयोग' का गठन हुआ था।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kendriya Satarkta Aayog Ki Sthapana Kisaki Anushansa Par Ki Gai