खेजड़ी का पेड़ किस काम आता है?

(A) फली से सब्जी
(B) पत्तियों से चारा
(C) लकड़ियों से फर्नीचर
(D) उपयुक्त सभी

Answer : उपयुक्त सभी

खेजड़ी का पेड़ कई कामों में आता है। इसकी लकड़ी मजबूत होती है जो किसान के लिए जलाने और फर्नीचर बनाने के काम आती है। इसकी फली से सब्जी बनाई जाती है जिसे 'सांगरी' कहते है और खेजड़ी की सूखी फली को 'खोखा' कहते है। इसकी पत्तियों के चारे को स्थानीय भाषा में 'लूप' कहते हैं। 31 अक्टूबर, 1983 में घोषित राज्य वृक्ष खेजड़ी को 'रेगिस्तान का कल्पवृक्ष' व 'राजस्थान का गौरव' कहा जाता है। भारतीय धर्म ग्रंथों में इसे 'शमी' कहा जाता है। इसको वैज्ञानिक भाषा में प्रोसोपिस सिनेरेरिया, राजस्थानी भाषा में सीमलो, स्थानीय भाषा में 'जांटी' भी कहते है। खेजड़ी वृक्ष की विजयादशमी/दशहरे पर पूजा की जाती है। इसे 'Wonder Tree' 'व' भारतीय मरुस्थल का सुनहरा वृक्ष' भी कहा जाता है।
Tags : राजस्‍थान
Related Questions
Web Title : Khejri Ka Ped Kis Kaam Aata Hai