किसी देश में आय का पुनर्वितरण करने का सर्वोत्तम मार्ग है?

(A) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(B) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
(C) प्रतिगामी व्यय से संयुक्त प्रतिभागी कराधान
(D) प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रतिगामी कराधान

Question Asked : IAS (Pre) 1996

Answer : प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान

Explanation : प्रगामी कर (Progressive Tax) आय के पुनर्वितरण का सर्वोत्तम तरीका समझा जाता है। प्रगामी करारोपण में आय वृद्धि के साथ-साथ कर की दर भी बढ़ती जाती है। फलत: इस करारोपण के अधीन धनी व्यक्ति अधिक कर, जबकि गरीब या अल्प आय वाला व्यक्ति कम कर अदा करता है। साथ ही प्रगामी व्यय (Progressive Expenditure) से निचले स्तर के व्यक्तियों की आय में वृद्धि होती है। इस प्रकार अभीष्ट उत्तर विकल्प (A) है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kisi Desh Mein Aay Ka Punarvitran Karne Ka Sarvottam Marg Hai