कृत्रिम रूप से उत्पादित पहला तत्व था

(A) टेक्नेटीयम
(B) फ्रैन्सियम
(C) आइन्सटाइनियम
(D) प्रोमिथियम

Question Asked : [RRB RPF/RPSF परीक्षा, 15-02-2015]

Answer : टेक्नेटीयम

टेक्नेटियम प्रथम कृत्रिम उत्पादित तत्व था। वह 1937 में कार्लो पेरियर एवं एमिलियो सिगर द्वारा अलग किया गया था। टेक्नेटियम का निर्माण ड्यूटेरॉन्स जिले साइक्लोट्रॉन नामक एक युक्ति से त्वरित किया गया था, पर मॉलिब्डेनम परमाणु की बमबारी कर की गई थी। सामान्य रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC IAS, CDS, NDA, CAPFs, SSC CGL, CHSL (10+2), द्वारा आयोजित टेक्निकल एवं नन टेक्निकल परीक्षाएं, राज्य लोकसेवा आयोग (UPPSC, BPSC, RAS (PSC), MPPSC आदि) द्वारा आयोजित तथा रज्ञज्य स्तरीय (UPSSC, BSSC, DSSSB आदि) परीक्षाएं, अर्द्धसैनिक बलों में कांस्टेबल एवं एस. आई. भर्ती परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा, दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा, भारतीय डाक विभाग परीक्षा, शिक्षक भर्ती परीक्षा, शिक्षक योग्यता परीक्षा आदि में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kritrim Rup Se Utpadit Pahla Tatv Tha