‘कूर्मांचल केसरी’ के नाम से जाना जाता है?

(A) गोविंद बल्लभ पंत को
(B) हरगोविंद पंत को
(C) बद्रीदत्त पांडेय को
(D) इंद्र सिंह नयाल को

Question Asked : [Uttarakhand PCS Pre 2002]

Answer : बद्रीदत्त पांडेय को

कुमायूं मंडल के चालीस हजार स्वतंत्रता सेनानियों ने जनवरी, 1921 में बागेश्वर में सरयू के तट पर कुली बेगार के रजिस्टर बहाकर कुली बेगार न करने की शपथ ली। बद्रीदत्त पांडेय, हरगोविंद पंत और चिरंजी लाल के नेतृत्व में ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध इस मुहिम में ब्रिटिश कमिश्नर डायबिल को अपनी असफलता स्वीकार कर वापस लौटना पड़ा। बद्रीदत्त पांडेय के इस आंदोलन में अद्वितीय योगदान के लिए जनमानस में इन्हें 'कुमायूं केसरी' (कूर्मांचल केसरी) के नाम से जाना जाता है।
Tags : उत्तराखंड
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Kurmanchal Kesari Ke Naam Se Jana Jata Hai