लखनऊ किस नदी के किनारे बसा है?

(A) गंगा नदी
(B) गोमती नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) कृष्णा नदी

Answer : गोमती नदी

Explanation : लखनऊ शहर गोमती नदी के किनारे बसा है। इसका प्राचीन नाम 'लक्ष्मणपुर' था, जिसे भगवान रामचन्द्रजी के छोटे भाई लक्ष्मण ने बसाया था। लखनऊ की प्रसिद्धि उत्तर मुगल काल से प्रारंभ हुई, जब अवध के सूबेदार सआदत खाँ ने अपनी पृथक सत्ता घोषित कर दी। उल्लेखनीय है कि नवाब आसफुददौला के समय अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी गई। इसके पश्चात 1856 ई. तक यह सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को 'नवाबों का शहर' भी कहा जाता है। नवाबों ने इस नगर में अनेक भवनों का निर्माण किया, जिनमें छोटा-बड़ा इमामबाड़ा, बारादरी, छत्तर मंजिल, रूमी दरवाजा दिलकुशा व रेजीडेंसी प्रमुख हैं।
Useful for : UPPSC, UPTET, IBPS, SSC, Railway, UP 8Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Lucknow Kis Nadi Ke Kinare Basa Hai