मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी होती है?

Which is the largest endocrine gland in the human body?

(A) अवटु (थाइरॉइड)
(B) परावटु (पैराथाइरॉइड)
(C) अधिवृक्क (एड्रीनल)
(D) पीयूष (पिटयुटरी)

Answer : अवटु (थाइरॉइड)

मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि अवटु (थाइरॉइड) होती है। थाइरॉइड हमारी गर्दन में वायुनाल के शीर्ष भाग पर स्थित होती है। यह H के आकार के द्विपालित अंत:स्त्रावी ग्रंथि होती है। इससे थाइरॉक्सिन नामक हार्मोन निकलता है, जिसका काम आहार उपापचयी दर को बढ़ाना है। इसकी कमी व अधिकता से क्रमश: हाइपोथायरॉइड (hypo Thyroid) व हाइपरथायरॉइड (hyper-Thyroid) रोग हो जाता है।
Tags : मानव शरीर सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Manav Sharir Ki Sabse Badi Ant Stravi Granthi Konsi Hoti Hai