रक्त का ऑक्सीकरण कहां होता है?

(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) श्वेत रक्त कोशिकाएँ
(D) लाल रक्त कोशिकाएँ

Answer : हीमोग्लोबिन

Explanation : हीमोग्लोबिन रक्त में ऑक्सीजन अभिग्रहण का कार्य करता है। हीमोग्लोबिन वास्तव में एक लौह यौगिक युक्त प्रोटीन है जिसमें हीम नामक रंजक होता है, जिसके कारण इसका रंग लाल होता है। इसके अतिरिक्त ग्लोबिन नामक लौह युक्त प्रोटीन होता है, जो ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड से संयोग करने की क्षमता रखता है। हीमोग्लोबिन में पाया जाने वाला लौह यौगिक 'हीमैटिन' होता है। हीमोग्लोबिन की खोज वर्ष 1840 में जर्मन वैज्ञानिक फ्राइडरिच लुडविग ने की थी।
Related Questions
Web Title : Rakt Ka Oxykaran Kaha Hota Hai