मर्करी और सोडियम स्ट्रीट लैम्प किसके कारण रोशनी देते हैं?

(A) परमाणु उत्सर्जन
(B) परमाणु अवशोषण
(C) इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन
(D) इलेक्ट्रॉन अवशोषण

Question Asked : [SSC CGL Tier-I परीक्षा 09-08-2015, प्रथम पाली]

Answer : परमाणु उत्सर्जन

सोडियम वाष्प लैम्प और पारा वाष्प लैम्प में प्रकाश इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन के कारण उत्न्न होता है। सोडियम लैम्प के मामले में, लैम्प का तंतु (Filament) तीव्र गति से घूमते इलेक्ट्रॉनों के कारण चिटकता है, जो सोडियम अणु (वाष्प) पर प्रहार करता है। इसके कारण सोडियम अणु के संयोजक इलेक्ट्रॉन उच्चतर ऊर्जा स्तर पर जाने के लिए उद्दीपित (excite) होते हैं और इस प्रकार से एकवर्णी चमकीले पीले प्रकाश को उत्सर्जित करते हें। पारा वाष्प लैम्प तंत्र की क्रियाविधि अधिक सम्बद्ध एवं अनुक्रमिक होती है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mercury Aur Sodium Street Lamp Kiske Karan Roshni Dete Hain