एनएसजी कमांडो मासिक वेतन कितना होता है?

What is the monthly salary of the NSG Commandos?

(A) 50,000 – 150,320 रुपये
(B) 70,500 – 205,630 रुपये
(C) 84,236 – 244,632 रुपये
(D) 90,263 – 254,623 रुपये

Answer : 84,236 - 244,632 रुपये तक

एनएसजी कमांडो मासिक वेतन 84,236 रुपये से लेकर 244,632 रुपये तक होता है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो का औसत वेतन लगभग 140,296 रुपये प्रति वर्ष होता है। किसी भी एनएसजी सुरक्षा गार्ड के लिए अनुभव और रैंक के अनुसार ही वेतन और अन्य चीजों में बढ़ोत्तरी होती है। वेतन के साथ ही उन्हें ड्रेस और यूनीफार्म के लिए कपड़े आदि मिलते हैं। वेतन का औसत 84,236 रुपये से लेकर 239,457 रुपये होता है। इनका बोनस लगभग 153 रुपये से लेकर 16913 रुपये क होता है। इनका Profit Share लगभग 2.04 से लेकर 121,361 रुपये तक होता है। इन्हें लगभग 10000 रुपये तक का Commission भी दिया जाता है। इस प्रकार पद और अनुभव के आधार पर एनएसजी कमांडो की वेतन औसतन लगभग 84,236 रुपये से लेकर 244,632 रुपये तक ही होती है। इसके अतिरिक्त ऑपरेशनल ड्यूटी पर रहने वाले लोगों को एसपीजी ऑफिसर्स को 27,800 रुपये और नॉन ऑपरेशनल ड्यूटी करने वाले लोगों को सालाना 21,225 रुपये उनकी ड्रेस के लिए भत्ते के रूप में भी दी जाती है। हाल ही में वेतन आयोग में सियाचीन में ड्यूटी करने वाले जवानों को दिये जाने वाले भत्ते में 14000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक बढ़ा दिये गये हैं।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nsg Commando Masik Vetan