नायलॉन का आविष्कार किसने किया था?

(A) लुई पाश्चर
(B) जे निसेफोर निपसे
(C) जॉन कॉरबट
(D) डॉ वैलेस एच कैरोथर्स

Question Asked : [SSC Combined Matric Level PT Exam 30-03-2008]

Answer : डॉ वैलेस एच कैरोथर्स

नायलॉन मानव द्वारा संश्लिष्ट किया गया पहला रेशा था। इसका निर्माण अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. वैलेस एच. कैरोथर्स ने 1937 में किया था। नायलॉन ऐसे छोर्ट कार्बनिक अणुओं के बहुलकीकरण (Polymerisation) प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है, जो प्राकृतिक रूप से उपलब्ध नहीं है। यह एक पॉली एमाइड रेशे का उदाहरण है, जिसमें एमाइड समूह (>CONH2) प्रत्येक इकाई पर होता है, तथा बार-बार दोहराया जाता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nylon Ka Avishkar Kisne Kiya Tha