पाकिस्तान की कुल सेना कितनी है?
(A) 5.6 लाख सैनिक
(B) 8.6 लाख सैनिक
(C) 10 लाख सैनिक
(D) 14 लाख सैनिक
Explanation : पाकिस्तान की कुल सेना में 5.6 लाख सैनिक है। जिनके पास 2496 टैंक, 1605 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स, 4,472 तोप हैं। वही भारत के पास 14 लाख सैनिक हैं। इसके अलावा भारत के पास 3563 युद्ध टैंक, 3100 इन्फैंट्री लड़ाकू वाहन, 336 सशस्त्र पर्सनल कैरियर्स और 9719 तोप हैं। दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न देश हैं। भारत के पास 9 तरह के ऑपरेशनल मिसाइल्स हैं जिसमें अग्नि-3 (3000-5000 किमी रेंज वाली) भी शामिल है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्ट्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक चीनी मदद की बदौलत पाकिस्तान के मिसाइल प्रोग्राम में छोटी और मध्यम दूरी के हथियार हैं जो भारत के किसी भी हिस्से तक पहुंचने में सक्षम हैं। शाहीन-2 पाकिस्तान की सबसे ज्यादा रेंज (2000 किमी) वाली मिसाइल है। वही पाकिस्तान के पास 140 से 150 परमाणु बम हैं जबकि भारत के पास 130-140 परमाणु बम हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कौन क्या है, पाकिस्तान
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams