पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था?

(A) शेरशाह में
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहीम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने

Question Asked : [41th BPSC (Pre), 1996]

Answer : शेरशाह में

तारीखे दाऊदी के विवरण के अनुसार, शेरशाह ने पटना नगर के भौगोलिक एवं सामरिक महत्व को जानने के बाद 1541 ई. में यहां एक मजबूत किले का निर्माण किया तथा इसे बिहार राज्य की राजधानी बनाया। पटना का प्राचीन नाम पाटलिपुत्र था, जिसे मगध के सम्राट अजातशत्रु ने बसाया था। अजातशत्रु के उत्तराधिकारी उदयिन ने पाटलिपुत्र (पटना) को अपनी राजधानी बनाया। तीन शताब्दियों तक पाटलिपुत्र नगर तीन साम्राज्यों मगध, नंद और मौर्य की गौरवपूर्ण राजधानी रही।
Tags : बिहार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Patna Ko Prantiya Rajdhani Banaya Tha