पौधों में जिंक का क्या कार्य है?

(A) 3-IAA का जैव संश्लेषण
(B) उपापचय दर को नियंत्रित करना
(C) श्वसन की दर को परिवर्तित करना
(D) कोई भी नहीं

Question Asked : MP PSC PT Exam 1999

Answer : 3-IAA का जैव संश्लेषण

जिंक एक सूक्ष्ममात्रिक तत्व हैं। पादप जिंक को जिंक (Zn2+) आयन के रूप में लेते हैं। यह विविध एंजाइमों को विशेषत: कार्बोक्सीलेस को ​सक्रिय करता है। इसकी अनिवार्यता ऑक्सिन संश्लेषण में भी होती है। पौधों में जिंक का कार्य 3-I A A (Indole Acetic Acid) का जैव संश्लेषण में भाग लेता है।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Paudhe Mein Zinc Ka Kya Karya Hai