पहले सुरक्षा एलीवेटर का आविष्कार किसने किया?

(A) बिल गेट्स
(B) इलिशा ओटिस
(C) पॉल एलन
(D) डेव हयात

Answer : इलिशा ओटिस

Explanation : इलिशा ओटिज को सामान्यत: आधुनिक उत्थाक (मॉडर्न एलीवेटर) के आविष्कारक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 1852 ई. में इसका आविष्कार किया था। उन्होंने आरंभिक उत्थापकों के समक्ष आने वाली रोप फेलियर की समस्या का समाधान किया, इसलिए उनके उत्थापक को सुरक्षित उत्थापक के रूप में जाना जाता था। ओटिज के प्रत्येक उत्थापक में सेफ्टी ब्रेक् लगाए गए थे। रोप फेलियर की स्थिति में उत्थापक को सुरक्षित करने के लिए स्प्रिंग आरादंत (सॉ टूथ) लोहे की छड़ को आगे की ओर आने के लिए रैचट (rachet) को धकेलती है।
Tags : आविष्कार और आविष्कारक सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pehle Suraksha Elevator Ka Avishkar Kisne Kiya