पूंछ कटे तो सीता सिर कटे तो मित्र मध्य कटे तो खोपड़ी पहेली बड़ी विचित्र

(A) हथियार
(B) सियार
(C) कुम्हार
(D) याराना

Answer : सियार

Explanation : पूंछ कटे तो सीता, सिर कटे तो मित्र, मध्य कटे तो खोपड़ी, पहेली बड़ी विचित्र। इस मजेदार पहेली का सही उत्तर हैं– सियार। पूंछ कटे तो हुआ सिया यानि सीता, सिर कटे तो हुआ यार यानि मित्र और मध्य कटे तो सिर यानि खोपड़ी। अब बात करें सियार की तो यह आमतौर पर भारत के जंगलों और गन्ने आदि के खेतों में पाया जाता है। जो छोटे आकार का लोमड़ी के तरह ही होता है, जो झुंडों में रहते हैं और एक झुंड में 5 से अधिक सदस्य होते हैं। यह अपने भोजन के लिए गांव की भेड़-बकरियों पर भी हमला करते हैं या फिर कुत्ते के बच्चे को भी खा जाते हैं।
Tags : दोहा पहेली मजेदार पहेलियां
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Poonch Kate To Sita Sir Kate To Mitra Madhya Kate To Khopdi