प्राकृतिक रबर का बहुलक (polymer) है

(A) एथिलीन
(B) आइसोप्रिन
(C) एसीटिलीन
(D) हैक्सेन

Question Asked : [SSC IT/C. Ex. Asst. Exam 05-12-04]

Answer : आइसोप्रिन

बहुलकीकरण वह अभिक्रिया है जिसमें एक ही प्रकार के एक से अधिक अणु आपस में जुड़कर कोई अधिक अणुभार वाला बड़ा अणु बनाते हैं। बहुलकीकरण में भाग लेने वाले अणुओं को एकलक एवं उत्पाद को बहुलक (Polymer) कहा जाता है। आइसोप्रीन प्राकृतिक रबर का बहुलक है। आइसोप्रीन एक रंगीन द्रव है जो पेट्रोलियम के भंजक आसवन से प्राप्त होता है।
Tags : रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prakritik Rabar Ka Bahulak Hai