प्रथम आय समिति कब गठित की गई?

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1949
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1951

Question Asked : SSC MTS 2008

Answer : वर्ष 1949

प्रथम आय समिति वर्ष 1949 में गठित की गई। 1949 में प्रथम आय समिति प्रो. पी.सी. महालनोबिस की अध्यक्षता में स्थापित की गई। प्रो. डी. आर. गद​गिल तथा डा वी के आर वी राव इसके दो सदस्य थे। वैज्ञानिक आधार पर राष्ट्रीय आय की गणना करने के लिए इसका गठन किया गया था। प्रति व्यक्ति आय प्रत्येक व्यक्ति द्वारा अर्जित औसत आय है या अन्य शब्दों में, इसे एक देश के लोगों की औसत आय कहा जा सकता है। अत: प्रति व्यक्ति आय सकी गणना राष्ट्रीय आय को जनसंख्या से भाग देकर की जा सकती है।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी राष्ट्रीय आय
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Pratham Aay Samiti Kab Gathit Ki Gayi