प्रयागराज किस नदी के किनारे बसा है?

(A) सरयू नदी
(B) गोमती नदी
(C) क्षिप्रा नदी
(D) गंगा-यमुना के संगम पर

Answer : गंगा-यमुना के संगम पर

Explanation : प्रयागराज गंगा-यमुना के संगम के किनारे बसा है। धर्मग्रंथ में इसे 'तीर्थराज' की संज्ञा दी गई है। यहाँ पर प्रतिवर्ष माघ के महीने में संगम पर 'माघ मेला' तथा हर बारहवें वर्ष 'कुंभ मेला' लगता है, जिसमें लाखों हिंदू स्नान करने के लिए आते हैं। इसका प्रथम उल्लेख 'ऋग्वेद' में प्राप्त होता है, जहाँ इसकी महत्ता बखान की गई है। 'रामायण', 'महाभारत' व पुराणों में भी इसके महात्म्य की स्पष्ट रूप से चर्चा है। बुद्ध काल में यह भू-भाग वत्सराज के अधीन रहा, जिसकी राजधानी कौशांबी थी। यह गुप्तो के शासन क्षेत्र में आता था। अकबर ने प्रयाग की पुनर्स्थापना कर उसे 'इलाहाबाद' नाम दिया तथा यहाँ एक किले का निर्माण करवाया। इसी किले में उसने कौशांबी में निर्मित अशोक के स्तम्भ को मँगवाकर सुरक्षित रखवा दिया। ह्वेनसांग के अनुसार, हर्षवर्धन प्रति पाँचवें वर्ष यहाँ पर महामोक्षपरिषद् का आयोजन करता था।
Useful for : UPPSC, UPTET, IBPS, SSC, Railway, UP 8Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Prayagraj Kis Nadi Ke Kinare Basa Hai